कोटद्वार PG कॉलेज में आज उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित देवभूमि उद्यमिता योजना के अतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम के छठवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर डी० एस० नेगी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद फर्स्ट और सेकेंड सेशन में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर एस० के० गुप्ता ने बाजार, बाजार की समस्याएं, उनके समाधान, बाजार के सर्वेक्षण, बाजार सर्वेक्षण के उद्देश्य, सर्वेक्षण टूल्स और बाजार सर्वेक्षण के लिए प्रश्नावली डिजाइन करना, प्रश्नावली के प्रकार और मॉडल प्रश्नावली तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के थर्ड और फर्थ सेशन में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० प्रियंका अग्रवाल ने डिजिटल मार्केट ए-मार्केट प्लेस ऑनलाइन बोर्डिंग तथा प्रोडक्ट क्वालिटी विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग एवं ई मार्केटप्लेस ओन बोर्डिंग के महत्व को समझाते हुए बताया कि भविष्य में एक सफल उद्यमी बनने के लिए किस प्रकार अपने प्रोडक्ट और सेवाओं की मार्केटिंग की जा सकती है।
कोटद्वार PG कॉलेज में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दौरान बाजार सर्वेक्षण, मॉडल प्रश्नावली, डिजिटल मार्केटिंग और प्रोडक्ट क्वालिटी का दिया गया प्रशिक्षण
