रामलीला मैदान पौड़ी में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में होल्यारों की टीमों और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से होली का त्यौहार मनाया। पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में सतपुली के साथ ही अन्य क्षेत्रों से आए होल्यारों की टीमों ने होली के गीत गाकर पारंपरिक तरीके से होली मनाई। लोगों ने एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। समारोह में स्थानीय लोगों ने भी पारंपरिक गीत गाकर होली का त्यौहार मनाया। इस मौके पर नगरपालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से अपनी संस्कृति के संरक्षण में मदद मिलती है। उन्होंने होल्यारों की टीमों की जमकर तारीफ करते हुए ऐसे आयोजनों पर जोर दिया।
पौड़ी के रामलीला मैदान में होली मिलन समारोह, कई टीमों ने पारंपरिक तरह से मनाया पर्व
