अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में फील गुड फाउंडेशन ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को संस्था ने नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया.
संस्था-
संस्था पिछले 4 सालों से महिला स्वास्थ्य और रोजगार के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरे उत्तराखंड में कार्य कर रही है और 33000 से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में सफलता पाई है. संस्था की निदेशक पूनम शर्मा ने बताया की ” मासिक धर्म जिसके बारे में बात करने से लोग शरमाते है इस मिथक को तोड़ने के लिए महिलाएं गांव में घर घर जाकर उन्हें जागरूक कर रही हैं, और हमारा लक्ष्य है 2025 में एक लाख महिलाओं को इस रोजगार से जोड़ना.
सम्मान-
महिलाओं को दी गई स्कूटी और ढ़ेर सारे गिफ्ट-
इस कार्यक्रम में थराली की आशा बिष्ट और कर्णप्रयाग की पूनम राणा को उनके बेहतर कार्य के लिए गढ़वाल गौरव सम्मान के साथ साथ स्कूटी भी प्रदान की गई. सम्मान पाने वालों में कुसुम शर्मा, पूजा देवी, सुमित्रा देवी, गायत्री देवी, मीना देवी, डॉ अंशिका जैन, रश्मि श्री, आरना चौहान, समीना सिद्धिकी, तसनीमा कौसर, मीरा रावत, अर्चना, अंजुम, शकुंतला देवी समेत 55 महिलाओं को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित की गई.
मुख्य अतिथि श्री धन सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि सविता कपूर, खजान दास और मेयर सौरभ थपलियाल जी उपस्थित रहे.
अंत में सभी मेंबर ने होली मिलन का कार्य क्रम किया.
आयोजन में कुसुम शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील शर्मा, मनोज सिंह समेत सभी मेंबर उपस्थित रहे.