कोटद्वार डिग्री कॉलेज में कल SDRF यूनिट ने NSS के बच्चो को आपदा, भूकंप और आगजनी के दौरान प्राथमिक उपचार, CPR और रोप से सबंधित ट्रेनिंग दी गई। जिसमें NSS के 60 बच्चों ने हिस्सा लिया। SDRF मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल कोटद्वार डिग्री कॉलेज में इस एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम को चलाया गया, जहा NSS के बच्चों को ट्रेनिंग दी गई कि किस तरह आपदा, भूकंप और आगजनी की घटना होने पर प्राथमिक उपचार, CPR दिया जाता है। इससे पहले भी SDRF यूनिट द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को लगातार इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती रही है।
कोटद्वार SDRF टीम में डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्रों को दी आपदा राहत और बचाव की ट्रेनिंग
