जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने चीफ एजुकेशन ऑफिसर को बेसिक स्कूलों में विद्या शक्ति के तहत ऑनलाइन क्लास के संचालन के लिए जरूरी व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 50 स्कूलों को चयनित किया जाएगा। इन स्कूलों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत इंटरनेट, वाईफाई, एलईडी टीवी और बाकी आवश्यक उपकरणों की समुचित व्यवस्था की जाए। बताया कि आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन के माध्यम से ऑनलाइन क्लासों और वर्चुअल रियलिटी वीआर के उपयोग से बेसिक एजुकेशन के स्तर को बढ़ाने का काम किया जाएगा।
डीएम देहरादून के प्रयासों से बेसिक शिक्षा के बहुरेंगे दिन, बच्चों को मिलेगी डिजिटल लर्निंग की सुगम सुविधा
