कोटद्वार में आज कोतवाली पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, वेडिंग हॉल, बैंड सर्विस और डीजे मालिकों के साथ बैठक की। जहां बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्रों और मरीजों को ध्यान में रखते हुए रात दस बजे तक ही डीजे बजाने के शख्त निर्देश दिए। वही बैंड वालों को बारात के समय ट्रैफिक बाधित न होने का विशेष ध्यान रखने को भी कहा। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर इस संबंध में लगातार कार्यवाही जारी है, 112 एमरजेंसी नंबर या कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही रात दस बजे के बाद बजने वाले डीजे, ढोल या अन्य साउंड सिस्टम को तुरंत बंद कराया जा रहा है, ये कार्यवाही कोटद्वार नगर के साथ शिकायत मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है। और दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि अब किसी भी प्रोग्राम में होटल, रेस्टोरेंट या वेडिंग हॉल बुक कराते समय अंडरटेकिंग फॉर्म पर साइन कराया जाएगा जिसमें कोर्ट और प्रशासन द्वारा जारी सभी नियम लिखे होंगे। इससे जागरूकता बढ़ने के साथ नियमों का पालन कराने में आसानी होगी।
कोटद्वार में रात 10 बजे के बाद डीजे, ढोल और अन्य साउंड सिस्टम बंद करने के सख्त निर्देश। बैंड वालों को ट्रैफिक जाम न करने की भी सलाह
