कोटद्वार में आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू फोर्स द्वारा गौवंशों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। आज काशीरामपुर तल्ला स्थित गौशाला में करीब 1 कुंटल सब्जियां लगाकर उन्हें रंगोली की तरह सजाया गया। और फिर गाय और नंदी को ये भोजन दिया गया। संस्था के सदस्य मोहित चौधरी ने बताया कि शिवरात्रि के पावन पर्व पर गौशाला में रह रहे सभी गाय और नंदी के लिए आज इस भंडारे का आयोजन करने के लिए कड़क पहाड़ी ग्रुप के सदस्य पिछले दो दिन से लागतार मेहनत कर रहे थे। कड़क पहाड़ी एनिमल रेस्क्यू फोर्स के द्वारा निराश्रित पशुओं की सेवा और उपचार के साथ ही कई और आयोजन भी समय समय पर किए जाते है। इसके साथ ही कड़क पहाड़ी ग्रुप के अध्यक्ष बबलू नेगी के नेतृत्व में पंडित प्रकाश ढोंडियाल द्वारा हवन कराया गया। और मंदिर में भी भंडारा कराया गया जिसमें पूरा भोजन खुद समिति के सदस्यों द्वारा तैयार किया गया। इस दौरान अमित बलोधी, मोहित चौधरी, शालू रावत, संजीव थपलियाल, अंचल कुमार अग्रवाल, नीरज ढोंडियाल, लक्की कोटनाला, अनुज , सोनाली रावत, गुनगुन रावत, दिवस, मोना रावत, हिमांशु बड़ौला, हर्षित रावत सहित कई गौ सेवक उपस्थित थे।
कोटद्वार में शिवरात्रि पर गौवंशों के लिए अनोखा भंडारा, कड़क पहाड़ी ग्रुप की पहल
