कोटद्वार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कल अधिवक्ता कानून संशोधन विधेयक और समान नागरिक संहिता के विरोध में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर सिमलचौड़ कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया। जहां अधिवक्ताओं के व्यवसाय के खिलाफ बनाए अधिवक्ता कानून संशोधन विधेयक को संशोधन से बाहर करने की मांग की। कल सभी अधिवक्ता सिमलचौड़ कोर्ट परिसर में अध्यक्ष अजय पंत के नेतृत्व में राज्य एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता कानूनन संशोधन विधेयक में निहित प्रावधान अधिवक्ताओं के हितों के खिलाफ है। साथ ही समान नागरिक संहिता में लिव इन रिलेशनशिप को समाप्त करने की मांग भी की। कहा कि यूसीसी में बयनामा समेत कई महत्वपूर्ण पंजीकरणों को ऑनलाइन कर अधिवक्ताओं को इन कार्यों से वंचित किया जा रहा है। भविष्य में बिना विधिक जानकारी के सीधे ऑनलाइन पंजीकरण से वादों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान सभी अधिवक्ता शामिल रहे।
कोटद्वार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
