कोटद्वार में कोतवाली पुलिस ने गर्लफ्रेंड को लेकर मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मिली तहरीर में बताया गया कि भाष्कर चौधरी ने सूजल नाम के युवक के गले और सिर पर धारदार चाकू से वार कर जान से मारने प्रयास किया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने सरेआम गुंडागर्दी कर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में कार्यवाही के लिए तुरंत टीम गठित करते हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त हर्ष उर्फ भाष्कर चौधरी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड का अफेयर बिजनौर निवासी अवि के साथ चल रहा था जो उसे बुरा लगता था। जिसके बाद उसने गर्लफ्रेंड के माध्यम से अवि को फोन करके बुलाया, तो अवि अपने दोस्त सूजल सिंह और एक अन्य दोस्त के साथ सुखरौं पुल पर पहुंचा। जहां गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्त ने अपनी जेब से चाकू निकालकर सुजल के गले और सिर पर वार किया गया जिसके कारण चोट लगने पर वो बेहोश हो गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया गया है।
कोटद्वार में गर्लफ्रेंड के कारण प्रेमी ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
