देहरादून में ‘‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’’ को लेकर जिलाधिकारी सविन वंसल की अध्यक्षता में आज सोमवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, मैनेजर, कस्टोडियन सहित प्राजेक्ट उत्कर्ष से जुड़े सभी सीनियर ऑफिसर्स मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को निर्देशित किया कि उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा को नकल विहीन एवं परीक्षा से जुड़े सभी दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है।
देहरादून के स्कूलों में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अध्यापकों को डीएम ने दिए निर्देश
