कोटद्वार सिद्धबली मंदिर आ रहे श्रद्धालु के मर्डर का प्रयास। लिफ्ट मांगकर चलाई गोली, बिजनौर जिले में हुई घटना

यूपी के बिजनौर जनपद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मुजफ्फरनगर निवासी अनुज जैन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर आ रहे थे, की इसी बीच बिजनौर के पास एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी और पिछली सीट पर बैठ गया। कुछ दूर चलने के बाद आरोपी ने टॉयलेट का बहाना बनाया। जब अनुज ने गाड़ी रोकी, तो आरोपी ने पिस्तौल निकालकर उनपर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक गया। घबराते हुए अनुज ने जब भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने दूसरी गोली चलाई जो उनके कंधे के नीचे जा लगी। गंभीर रूप से घायल अनुज को एक ट्रक ड्राइवर की मदद से थाने पहुंचाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया। एसपी सिटी बिजनौर संजीव वाजपेई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तालाश के लिए टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *