SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने निर्देश पर जनपद में सभी जगह पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों और सार्वजनिक स्थलों या तीर्थस्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में कल कोटद्वार में 12, सतपुली में 3 और थलीसेण में 2 शराबियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोटद्वार कोतवाली पुलिस के अनुसार कल रात हरिओम बहुगुणा निवासी लालपानी, संजय सिंह निवासी दुर्गापुरी कोटद्वार, कुमार प्रवीन काशीरामपुर, पूरण सिंह निवासी शिवपुर कोटद्वार, भूपेन्द्र सिंह निवासी नजीबाबाद रोड, कैलाश रावत निवासी बालासौड, राजेश रावत निवासी दुर्गापुरी, देवेन्द्र सिंह निवासी बलभद्रपुर, राजेन्द्र प्रसाद निवासी सिताबपुर कोटद्वार, मनीष सजवान निवासी कौडिया, कमलेश कुमार निवासी हल्दुखाता कोटद्वार और राहुल पाल निवासी कौड़ियां पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में चालानी कार्यवाही की गई है।
कोटद्वार, सतपुली, थलीसैंण में सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही
