कोटद्वार में आज नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। मालवीय उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गिरीश चंद गुणवंत ने नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और नगर निगम मेयर को भी सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता विधायक दलीप रावत सहित कई गणमान्य अथिति मौजूद रहे।
कोटद्वार में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों को सीडीओ पौड़ी ने दिलवाई शपथ
