उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी द्वारा आज से कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में पहाड़ से आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था की शुरुआत की गई है। हॉस्पिटल में लगातार किए गए निरीक्षण में विधायक ने पाया कि पहाड़ से बड़ी संख्या में मरीज कोटद्वार आते है जिनके देखरेख के लिए साथ आनेवाले तीमारदारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती जिसके चलते उनके लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना रहा है जो हमेशा ही रहेगा। लेकिन अब राजनीति में आकर और ज्यादा लोगों की मदद करने का अवसर मिल रहा है। इसलिए परिवार के सभी सदस्य अपने निजी कार्यों से समय निकालकर और अपने खुद के सोर्स से इस नेक कार्य को करते आ रहे है। बताया कि “जयदुर्गा” संस्था उनके दादा जय बल्लभ खण्डूडी और दादी दुर्गा देवी के नाम पर रखी गई है। जो कि उनके जीवन के प्रेरणास्त्रोत हैं। साथ ही बताया कि जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था की स्थापना उन्होंने वर्ष 2000 में की थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। संस्था द्वारा उत्तराखंड ही नहीं बल्कि दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भी निःशुल्क सेवा दी जाती है, वही ऋषिकेश एम्स में भी इस संस्था ने एक स्वयंसेवक को नियुक्त किया है, जो वहां ओपीडी के मरीजों और उनके तीमारदारों की मदद करता है। संस्था की कोषाध्यक्ष देवयानी भूषण ने कहा कि मेरा परिवार कई पीढ़ियों से जरूरतमंदों की सेवा करता आ रहा है और ये मेरे लिए गर्व की बात है। आज हमने कोटद्वार हॉस्पिटल से एक छोटी सी शुरुवात की है और आगे अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यह निःशुल्क भोजन व्यवस्था
कोटद्वार हॉस्पिटल में मरीजों के तीमारदारों के लिए आज से शुरू निशुल्क भोजन। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी की सराहनीय पहल। खंडूड़ी परिवार ने दिल्ली, ऋषिकेश एम्स के बाद अब कोटद्वार में भी की शुरुआत
