उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें मुख्यालय के रामलीला मैदान पौड़ी, तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालयों और अन्य प्रमुख स्थानों पर एलईडी टीवी के माध्यम से खेलों का आनंद लिया गया। पौड़ी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि ये उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इस दौरान महिला मंगल दलों की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता मौजूद रही।
पौड़ी में “38वें राष्ट्रीय खेलों” के शुभारंभ का LIVE प्रसारण LED स्क्रीन पर देखा गया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई शुरुआत
