कोटद्वार में कल होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, जिसको लेकर लगातार फ्लैग मार्च निकालने के साथ ही आज संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ वाले क्षेत्रों में आज शाम फ्लैग मार्च निकालते हुए मतदाताओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। जिससे किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित न किया जा सके। कोटद्वार में मिश्रित आबादी और घनी आबादी वाले छेत्र लकड़ी पड़ाव, झूलाबस्ती और स्टेडियम रोड सहित अन्य स्थानों में बने पोलिंग बूथों पर पुलिस ने विशेष रूप से निगरानी रखी है। कल होने वाले चुनाव में कोटद्वार और दुगड्डा में करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
कोटद्वार के संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर पुलिस की कड़ी नजर। लकड़ी पड़ाव, झूलाबस्ती और स्टेडियम रोड में निकाला फ्लैग मार्च
