38वे राष्ट्रीय खेलों के तेजस्विनी मशाल और शुभंकर मौली आज कोटद्वार पहुंचे, जहा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी स्कूलों से पहुंचे खिलाड़ियों, और खेल प्रेमियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान CDO गिरीशचंद्र गुणवंत, ADM अनिल गर्ब्याल, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनिल रावत, धीरेन्द्र रावत, सिद्धार्थ उनियाल और अनिता बिष्ट ने सामूहिक रूप में तेजस्विनी मशाल और शुभंकर मौली को हरी झंडी दिखाकर जनपद के अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना किया। पहली बार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखंड की नई पहचान बनने जा रही है, 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले इन राष्ट्रीय खेलों में देश भर के करीब 10 हजार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। जिसमें से पौड़ी जिले में भी दो खेलों का आयोजन होगा। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर संदीप डूकलान ने बताया कि कोटद्वार से तेजस्विनी मशाल और शुभंकर मौली दुगड्डा होते हुए गढ़वाल रायफल जाएगी, जहां कमांडेंड द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा और अगले दिन ये रासी स्टेडियम पौड़ी पहुंचेंगे जहा दर्शकों और खेल प्रेमियों के लिए पांडवाज शो का आयोजन किया गया है।
कोटद्वार पहुंचे “38वें राष्ट्रीय खेलों” के तेजस्विनी मशाल और शुभंकर मौली, खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत। पौड़ी जनपद में भी होगा खेलों का आयोजन




