कोटद्वार डिग्री कॉलेज से आज सभी पोलिंग पार्टियां निकाय चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना की गई, कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि कोटद्वार और दुगड्डा में करीब 500 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के दौरान तैनात रहेंगे, मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।इस दौरान चुनाव ड्यूटी में कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन देने को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया। निकाय चुनाव के तहत मतदान का समय अब नजदीक आ रहा है जिसको लेकर प्रत्याशियों की हार जीत की चर्चा पल पल में बदल रही है। जनपद पौड़ी के कोटद्वार के 40 वाडों में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या 1 लाख 18 हजार 808 है। मेयर पद पर कोटद्वार में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, यूकेडी के प्रत्याशियों सहित दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।
कोटद्वार डिग्री कॉलेज से रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल 5 सेकेंड का वोट तय करेगा 5 साल का भविष्य
