जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल ने आज जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें कुल 55 शिकायत प्राप्त हुई। जो राजस्व, एमडीडीए, पुलिस, विकास विभाग, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई। इस दौरान झुग्गी झोेपड़ी के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए डीएम ने सीएसआर फंड से 1 लाख रुपए मौके पर स्वीकृत किए। प्रेमनगर में बांस से बनी बालवाड़ी की मरम्मत के लिए 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता का अनुरोध किया गया, जिस डीएम ने 1 लाख रुपए की स्वीकृति दी. साथ ही बजुर्ग महिला फरियादी को परिजनों द्वारा घर से निकालने की शिकायत पर डीएम ने पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए, इस शिकायत पर पुलिस को वरिष्ठ नागरिक सेल में मामला दर्ज कराते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। और महिला को पुलिस की गाड़ी से थाने तक छुड़वाया। इस तरह कई अन्य शिकायतों की सुनवाई करते हुए निस्तारण किया गया।
देहरादून डीएम ने जनता दरबार में जीता बुजुर्गों और झुग्गी झोपड़ी के बच्चों का दिल, मौके पर हुआ समस्या का निस्तारण
