कोटद्वार नगर निगम मेयर प्रत्याशी के समर्थन में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें सुनने पहुंचे। आज उन्होंने मालवीय उद्यान में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में क्षेत्र की जनता के सामने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत और सभी 40 पार्षद प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। बताया कि शैलेन्द्र रावत को लेकर कोटद्वार की जनता का प्रेम साफ दिखता है, कहा कि नगर निगम में कांग्रेस पार्टी की मेयर के कार्यकाल में विकास कार्य न होने के कारण जनता बदलाव के इंतजार में थी, जिसका मौका अब मिलने जा रहा है।
कोटद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री धामी और सतपाल महाराज। बड़ी संख्या में पहुंचे सार्थक, बीजेपी मेयर प्रत्याशी के समर्थन में की विजय संकल्प जनसभा
