पौड़ी जनपद में नगर निकाय चुनाव के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिकों, रिटर्निंग ऑफिसर्स और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को आज मतगणना से संबंधित पहली ट्रेनिंग दी गई। जहां 89 सुपरवाइजर और 275 मतगणना सहायकों को ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग में ADM पौड़ी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना आवश्यक है। ट्रेनिंग में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, सहायक नोडल अधिकारी कार्मिक रणजीत सिंह नेगी, सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण स्वराज सिंह तोमर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
पौड़ी जनपद में नगर निकाय चुनाव मतगणना को लेकर आज हुई कर्मचारियों की पहली ट्रेनिंग
