पौड़ी जनपद के थलीसैंण में पुलिस ने महिला के हत्याकांड का खुलासा किया है। दो दिन पहले ग्रामीणों द्वारा पुलिस को एक महिला की मौत होने की जानकारी दी गई। इस पर थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार टीम के साथ घटनास्थल पहुचें, जहा महिला का शव संदिग्ध प्रतीत हुआ। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो साक्ष्यों और पूछताछ में पाया कि एक दिन पहले मृतिका की बहु अंजली देवी का जन्मदिन था, जन्मदिन को मनाने के लिए अंजली का प्रेमी दीपक कुमार रात में अंजली के घर आया, वापस जाते समय अंजली की सास मृतका सुरेशी देवी ने दीपक को अंजली के कमरे से बाहर निकलते देखा, तो उसने शोर मचा दिया। जिस पर दीपक और अंजली ने सुरेशी देवी का मुंह और गला दबाने के साथ ही सिर पर ईंट मारकर रात में ही हत्या कर दी। पुलिस ने अंजलि और उसके साथ अवैध सम्बन्ध रखने वाले व्यक्ति दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में पुलिस टीम के अलावा जनपद की मोबाइल फॉरेन्सिक यूनिट श्रीनगर द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया गया।
पौड़ी जनपद में सास की हत्या करने वाली बहु और उसका प्रेमी गिरफ्तार
