कोटद्वार में आज गढ़वाल कप राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था की ओर से आयोजित आठ दिवसीय गढ़वाल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन में आज पहले दिन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और बच्चों ने योग से जुड़ी प्रस्तुतियां दी। आज पहले दिन कण्व सिटी फुटबॉल क्लब और अरेवा नोएडा फुटबॉल क्लब के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, इसके अलावा कल से जयपुर एलीट राजस्थान, वेलोसिटी चंडीगढ़, ग्रेविटी पंजाब, दिल्ली और गढ़वाल राइफल्स सहित कई टीमें कोटद्वार स्टेडियम में प्रतिभाग करेंगी।
इस प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 12 टीमों का चयन किया गया है। जबकि 4 टीमों को रिजर्व में रखा गया है। जिसका फाइनल मुकाबला 12 जनवरी हो होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये की नकद धनराशि और ट्राफी और उपविजेता टीम को 51,000 रुपये की नकद धनराशि और ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा सर्वोत्तम खिलाड़ी, उदीयमान खिलाड़ी को 5100-5100 रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी।