जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने नगर निगम कार्यालय कक्ष में आज शहर में सफाई व्यवस्थाओं की पिछले एक माह के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान पाया कि कम्पनियां दिए गए टारगेट पर कूूड़ा कलेक्शन नहीं कर पा रही है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एमओयू के अनुरूप उपकरण और मैनपावर लगाते हुए सफाई कार्य पूरा करने को कहा।साथ ही निर्देश दिए कि सफाई कार्यों में लापरवाही और मानकों का पालन न करने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा। डीएम ने सेग्रिगेशन कार्यों की मानिटिरिंग के लिए सेन्ट्रलाईज डेशबोर्ड व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बसंल, अपर नगर आयुक्त हेमंत कुमार, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, गौरव जिसान, सहित सम्बन्धित अधिकारी पीएमसी और कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
देहरादून में डीएम ने सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के अधिकारियों संग की बैठक
