कोटद्वार कोतवाली के अंतर्गत दुगड्डा चौकी पुलिस ने पहाड़ों में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं और बाहरी व्यक्ति पर नजर रखने के लिए एक बार फिर अभियान चलाया है। जिसके तहत GMOU और रोडवेज के बस परिचालकों को संदिग्ध यात्रियों की सूचना देने को कहा साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा ओवर हाइट, ओवर लोड वाहनों पर भी कार्यवाही लगातार जारी है। वही दुगड्डा, और आसपास के क्षेत्रों में किरायेदार और कर्मचारियों के सत्यापन भी चेक किए जा रहे है। दुगड्डा चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी ने बताया कि MV एक्ट की चेकिंग के अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है जिससे पहाड़ में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके
दुगड्डा चौकी पुलिस ने पहाड़ में आ रहे बाहरी व्यक्तियों और बाहरी वाहनों को लेकर चलाया अभियान, संदिग्धों पर पैनी नजर
