फायर स्टेशन जसपुर द्वारा आज ब्राइट स्टार इंटरनेशनल एकेडमी में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को आग से बचाव के उपाय बताने के साथ ही बिल्डिंग में आग लगने पर घायल व्यक्तियों को स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित असेंबल एरिया में लाकर फर्स्ट एड करने की ट्रेनिंग दी गई। फायर सर्विस ऑफिसर श्याम बहादुर थापा और उनकी टीम ने स्कूली छात्र-छात्राओं को घायल और अचेत व्यक्तियों को सीपीआर देने की प्रक्रिया बताई। साथ ही घटनास्थल पर स्ट्रेचर न होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को मानवीकृत हैंड स्ट्रेचर और ट्रैकसूट से स्टेचर बनाने की विधि बताई गई। टीम के FSO श्याम बहादुर थापा, संदीप असनावडे, अमरीश कुमार, रमेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, बालम सिंह, सोहन सिंह, शैलेन्द्र गुसाई और सुरेश लाल मौजूद रहे।
अग्निशमन की टीम ने मॉकड्रिल कर स्टूडेंट्स को CPR देने की प्रक्रिया बताई, जसपुर FSO के नेतृत्व में हुआ मॉकड्रिल
