कोटद्वार ARTO और BEO ने बताया शिक्षा सबका अधिकार, शिक्षा में सहयोग करते समय हर बच्चा अपना समझे। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के वार्षिकोत्सव में दी महत्वपूर्ण जानकारी

कोटद्वार में आज प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था द्वारा अपना वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में ARTO शशि दूबे और BEO अमित चंद कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही अनीता आर्य विशिष्ठ अतिथि रही। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर अमित सेमुअल ने बताया कि उत्तराखंड, यूपी और पंजाब में संस्था द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, साथ ही चिकित्सा के छेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान ARTO शशि दूबे ने बताया कि कई बार वाहन चेकिंग के दौरान यूनिफार्म में बच्चे बिना हेलमेट बिना DL के पकड़े जाते है, जिनमे कोटद्वार के साथ ही नजीबाबाद और आसपास के बच्चे भी शामिल होते है। ऐसे वक्त के चालान न करके उनके माता पिता को फोन पर सूचित किया जाता है, जिससे न सिर्फ पेरेंट्स सावधान रह सके बल्कि बच्चों पर भी निगरानी रखी जा सके और वो गलत कार्यों से दूर रह सकें। कहा कि बच्चे किसी के भी हो लेकिन अगर वो गलत दिशा में जाते है तो उन्हें रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अमित चंद ने कहा कि उनके कार्यकाल में समय समय पर सभी स्कूलों की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी जाती है और अध्यापकों से सवाल जवाब किए जाते है जिससे स्कूलों में होने वाली हर एक्टिविटी पर नजर रखते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। BEO ने बताया कि हमे अपने बच्चों के साथ ही समाज में अन्य बच्चों को भी शिक्षा के लिए सहयोग करना चाहिए क्योंकि जब अपने ही शहर का कोई और बच्चा भी भविष्य में कुछ बनता है तो हम सभी के लिए गर्व की बात होती है। सामाजिक कार्यकर्ता अनीता आर्य ने कहा कि गरीब, असहाय और निर्धन बच्चियों के लिए सामग्र शिक्षा द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास की शुरुआत होने से कोटद्वार में होने से कई बच्चियों का भविष्य संवारने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके BEO अमित चंद और उनकी टीम का भी पूरा योगदान रहा है। संस्था का वार्षिकोत्सव होने के साथ ही आज विश्व दिव्यांगता दिवस होने पर काशीरामपुर में संचालित डिसेबिलिटी सेंटर के बच्चों को मिठाई बाटने के साथ ही सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *