कोटद्वार में आज भारत विकास परिषद की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान परिषद की ओर से नवदंपत्तियों को दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाला सामान भी भेंट स्वरूप दिया गया। कोटद्वार नगर के एक बारातघर में आयोजित विवाह समारोह के अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि हर साल आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं का सामूहिक विवाह हमारे द्वारा कराया जाता है। जिसमें अब तक 60 विवाह कराए जा चुके हैं। समारोह में उपस्थित राज्य मंत्री पंडित राजेन्द्र आंथवाल ने कहा कि परिषद द्वारा पिछले कई वर्षों से किए जा रहे इस कार्य से अन्य लोगों को प्रेरणा लेते हुए इस तरह के कार्यों में सहयोग करना चाहिए।
कोटद्वार में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, भारत विकास परिषद अब तक 60 जोड़ों का करा चुका निशुल्क विवाह
