कोटद्वार नगर के कलालघाटी चौकी क्षेत्र में स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर होने से स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से बेस हॉस्पिटल कोटद्वार भेजा गया, जहां घायलों का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार महिला घर से बच्चो को लेने स्कूल eजा रही थी तभी कलालघाटी लछमपुर के निकट विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कूटी सवार महिला और बाइक सवार युवक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय स्कूटी व बाइक सवार ने हेलमेट नही पहना हुआ था। हैलमेट न होने के कारण बाइक सवार युवक के सर पर गंभीर चोटें आई है तो वही महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। दोनों घायलों को उपचार के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लाया गया।