दिनांक 03.09.2024 को वादी जयप्रकाश बेनीवाल, निवासी श्रीनगर, द्वारा कोतवाली श्रीनगर में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्टॉक मार्केट मे पैसे इन्वेस्ट कर मुनाफा दिलाने के नाम पर उनसे ऑनलाईन धोखाधडी कर लगभग 13,00,000/-रू0 (तेरह लाख रू0) की धनराशि की साइबर ठगी है। इस प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 62/24,धारा- 420 बी.एन.एस. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आमजन के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये इस पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना के सफल निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को निर्देशित किया गया।
श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा उक्त मामले में विवेचना कर ठोस साक्ष्य संकलन किया गया तो विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 व्यक्तियों 1.सतनाम निवासी मिलरगंज डिविजन, लुधियाना पंजाब 2. शाहनवाज निवासी हयात नगर थाना संभल जिनके खातों में ठगी की कुछ रकम ट्रांसफर की गई थी को धारा-35(3)BNS का नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही की गई इनके द्वारा पीड़ित व्यक्ति के खाते में ₹ 2,00000/- की धनराशि को वापस करा दिया गया है। इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध विवेचना जारी है ।