एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्यवाही लगातार जारी है। कल फिर एक बार पुलिस ने कोटद्वार में सार्वजनिक स्थान और मंदिरों के निकट नशा करके हुड़दंग मचाने वालों पर कार्यवाही की है। कल रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान राकेश निवासी- लालपुर, दीपक नैनवाल निवासी नया गांव, सुमित निवासी- बालासोड, सोहन सिंह निवासी- आमसौड़, लक्ष्मण सिंह निवासी पदमपुर सुखरों, मनीष भट्ट निवासी- किशनपुरी, विजय कुमार निवासी- बालासोड, राहुल जखमोला निवासी- मानपुर, हुकम सिंह नेगी निवासी- तेलीपाड़ा दिल्ली फॉर्म, गीता राम जोशी निवासी- खूनीबढ़ नींबूचौड़ को थाने लाकर कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
पुलिस ने नशा करके हुड़दंग मचाने वालों पर की कार्यवाही। दस नशेड़ियों को लाई थाने, हुई कार्यवाही
