नयार उत्सव के अंतिम दिन आज ट्रैकिंग, साइक्लिंग और एंगलिंग का आयोजन हुआ। इस दौरान बिलखेत पंहुचकर मांउन्टेन साईक्लिंग दल को हरी झण्डी दिखाकर व्यासघाट के लिए रवाना किया गया। दूसरी ओर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद गुणवंत की मौजूदगी में मांउन्टेन ट्रैकिंग दल नौगाव से डांडा नागराजा के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि नयार उत्सव को हर वर्ष भव्य रूप से मनाया जायेगा। कहा कि बागी गाँव पर्यटन के रूप में विकसित करने को लेकर कार्य किया जायेगा। बताया की मुख्यमंत्री द्वारा नयार उत्सव के शुभारंभ अवसर पर की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने का कार्य जल्द किया जायेगा।
पौड़ी जनपद में तीन दिवसीय नयार उत्सव संपन्न। ट्रेकिंग और साइकिलिंग करने वालों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
