कोटद्वार में करवाचौथ व्रत को लेकर बाजारों में रही भीड़, सजना के नाम की मेंहदी लगवाने की रही होड़

महिलाओं के विशेष पर्व करवाचौथ के लिए शृंगार, मेहंदी, पूजा और व्रत से सामान की खरीदारी को लेकर आज कोटद्वार बाजार गुलजार रहा। मालिनी मार्केट, जिला परिषद मार्केट, पुराना सिद्धबली मार्ग और नजीबाबाद रोड पर देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की होड़ रही। त्योहारी सीजन के शुरुआती पर्व करवाचौथ पर दुकानों में उमड़ी भीड़ के बीच दुकानदारों के पास फुर्सत नहीं थी। काफी समय बाद ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। मालगोदम रोड और मालिनी मार्केट में महिलाओं ने करवा, कैलेंडर, सुहाग का शृंगार, सजावटी चलनी, थाली, पीतल का लोटा, सीक, साड़ियां जैसे सजने-संवरने का सामान खरीदा। इसके अलावा मिठाईयों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *