आज बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वर्गीय राजेश भारद्वाज की स्मृति में अंतरविद्यालयी छ: दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरे दिन का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रहे पंडित राजेंद्र अंथवाल जी (गौ सेवा आयोग चेयरमैन), उषा सजवान (जनरल मैनेजर ऑफ़ जी. एम. ओ. तथा एस. एस. बी ऑफिसर रिटायर्ड ) ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 विद्यालयों की टीमें शामिल हुई । आज प्रथम मुकाबला ज्ञान भारती – एम.के.वी.एन. के मध्य हुआ जिसमें एम.के.वी.एन.ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी l ज्ञान भारती ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए, उनकी टीम से प्रणव ने 34 रन बनाए l लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम.के. वी. एन.ने 4.4 ओवर में ही 85 रन बनाकर मैच जीता जिसमें आदित्य रतूड़ी 14 गेंदों में 46 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे l
दूसरा मैच बलूनी पब्लिक स्कूल और राइजिंग सन के मध्य हुआ जिसमें बलूनी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी l बलूनी पब्लिक स्कूल ने 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाये, जवाब में राइजिंग सन ने 8 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए, बलूनी पब्लिक स्कूल ने 68 रन से जीत हासिल की। जिसमें अक्षित बहुगुणा (20 बॉल में 52 रन ) सर्वाधिक रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच रहे।
इस अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, बलूनी क्लासेज की डायरेक्टर अभिलाषा भारद्वाज एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।