कोटद्वार में कल प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था की मैनेजर डेजी सेमुअल ने बताया की हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है, ये दिन लड़कियों के अधिकारों और उनकी स्थिति को सुधारने के लिए समर्पित है। कार्यक्रम में AHTU इंचार्ज सुमनलता ने बताया की इसकी शुरुआत 2012 में की गई थी, ताकि लड़कियों से जुड़े सभी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस दिन का उद्देश्य लड़कियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के अधिकारों को उजागर करना है, इसके माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की जाती है।
कोटद्वार में “प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया” संस्था ने मनाया “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस”
