हरिद्वार जनपद के श्यामपुर में 440 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई, पिछले कुछ समय से लगातार गांव में हाथी उत्पाद मचा रहे थे जिसके चलते वन विभाग द्वारा गस्त भी की जा रही थी।घटना कल देर रात की है जहा एक विशाल हाथी सजनपुर पीली गांव में खेत में जा पहुंचा। इस दौरान खेत में लगे खंभे के ऊपर 440 बोल्ट तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन कर लाइन को शटडाउन कराया जिसके बाद वन विभाग की टीम मृतक हाथी को रेस्क्यू करने में जुटी है।
हरिद्वार जनपद के श्यामपुर में करंट लगने से हाथी की मौत
