कोटद्वार नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज बद्रीनाथ मार्ग स्थित आडिटोरियम में स्कूली बच्चों में स्वच्छता संबंधी जनजागरूकता के लिए वेस्ट टू आर्ट और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोटद्वार के 30 से स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों द्वारा वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में कई तरह के वेस्ट मेटेरियल से अलग अलग कलाकृतियां बनाई गई। नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने बच्चो के इस हुनर की सराहना करते हुए बताया की इन प्रतिभावान बच्चो को 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती पर पुरुष्कार दिए जाएंगे।
नगर निगम द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए “वेस्ट टू आर्ट” और स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
