हरिद्वार जनपद में स्थित पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर कल ग्रामीण बड़ी संख्या में प्रदर्शन करते नजर आए। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक का शव योगग्राम केंद्र के बाहर रखकर अपनी मांगें रखीं। जानकारी के अनुसार 2 हफ्ते पहले पतंजलि के एक वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दाैरान माैत हो गई। युवक की मौत के बाद से ही स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनकी मांग है कि युवक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और मुआवजे के रूप में उचित राशि प्रदान की जाए। मृतक के परिजनों ने बताया की पतंजलि के दबाव में पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही पतंजलि द्वारा इलाज का खर्च उठाया गया…हरिद्वार से वैभव भाटिया की रिपोर्ट
हरिद्वार में पतंजलि के वाहन से घायल युवक की मौत, हंगामा। पुलिस मौके पर
