कोटद्वार में कल देर रात एक गौवंश बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा मिला। जिसकी सूचना मिलते ही गौसेको द्वारा उसे श्रीराम युवा वाहिनी गौशाला में इलाज के लिए लाया गया। शिब्बूनगर देवीरोड पर घायल अवस्था में पड़े इस गौवंश की हालत देखकर लगा की किसी व्यक्ति द्वारा उसे धारदार हथियार से घायल किया गया है जिससे उसके शरीर का अंतरिक हिस्सा भी बाहर आ गया, और वो तड़फता रहा। आज इस संबंध में कई गौसेवक कोटद्वार कोतवाली पहुंचे जहा cctv फुटेज के आधार पर जांच करते हुए गौवंश को घायल करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई।
कोटद्वार नगर में गौवंश के साथ दरिंदगी, आधा शरीर बाहर निकला पड़ा। दरिंदों के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
