पौड़ी जनपद में द्वारीखाल ब्लॉक के ठांगर गांव में गुलदार ने एक 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। जिसे उपचार के लिए हंस हॉस्पिटल सतपुली लाया गया, और प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया। कार्तिक पर गुलदार का हमला होता देख उसके ताऊ ने साहस दिखाते हुए गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया। घटना के बाद वन विभाग और सतपुली पुलिस की टीम गांव के आसपास लगातार गस्त पर है। घटना से ग्रामीणों में दशहत और गांव में पिंजरा लगाने की मांग भी की है। इस मामले में DM आशीष चौहान ने वन विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से गुलदार प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी गई है।
ठांगर गांव में गुलदार ने 7 साल के मासूम पर किया हमला, ग्रामीणों के दहशत
