पौड़ी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 389 आपत्तियां प्राप्त। पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुई सुनवाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पद और स्थानों में आरक्षण सूची के अनंतिम प्रकाशन के उपरांत प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान द्वारा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में की गयी। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय सहित सभी 15 विकासखण्ड कार्यालयों के माध्यम से 14 और 15 जून को आपत्तियां आमंत्रित की गयी थीं। कुल प्राप्त 389 आपत्तियों की सुनवाई आज सोमवार 16 जून 2025 को विकास भवन स्थित एनआईसी कक्ष में की गयी। आपत्तियों में प्रमुख पद के सापेक्ष 12, सदस्य जिला पंचायत के सापेक्ष 34, सदस्य क्षेत्र पंचायत के सापेक्ष 118, प्रधान पद के सापेक्ष 225 आपत्तियां शामिल हैं। प्राप्त सभी आपत्तियों पर सुनवाई के उपरांत आगामी 18 जून को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। सुनवाई की कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की गयी, ताकि सभी पक्षों को समुचित अवसर मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *