कोटद्वार में आज सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई। आज दोपहर सिद्धबली मंदिर के पीछे ग्रासटनगंज ईदगाह के पास एक स्कूटी सवार युवती के घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े होने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक पुलिस ने एम्बुलेंस को कॉल करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही परिजनों को भी इस एक्सीडेंट के बारे में बताया। जिसके बाद युवती को घायल अवस्था में बेस हॉस्पिटल लाया गया लेकिन इस बीच युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रास्टनगंज निवासी बीस वर्षीय अंजली थापा की मौत की सूचना मिलते ही सभी परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे, जहा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कराया जा रहा है। वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए एक्सीडेंट करने वाले कार चालक की तलाश के जुट गई है।
कोटद्वार में भयंकर एक्सीडेंट, 20 वर्षीय स्कूटी सवार युवती की मौत
