अंतरराष्ट्रीय स्ट्रीट चिल्ड्रन दिवस के अवसर पर बाल भिक्षावृत्ति निवारण और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए CM धामी के मार्गदर्शन और डीएम देहरादून सविन बसंल के प्रयासों साधुराम इन्टर कालेज में स्थापित, नवनिर्मित राज्य के पहले आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ DM सवीन बंसल, SSP अजय सिंह और CDO ने किया। साथ ही DM ने इसका निरीक्षण करते हुए बच्चों के क्लासरूम और स्पोर्ट्स रूम भी देखे।आज खास मौके पर DM और SSP को अपने बीच पाकर बच्चों और स्टाफ ने खुशी जाहिर की। इस इंटेसिंव केयर सेंटर के 19 बच्चों को तीन महीने के मांइड ट्रांस्फर्म के बाद स्कूल में एडमिशन कराते हुए शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा गया। साथ ही बच्चों को किताबें और स्कूल ड्रेस भी वितरित की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने सिंगिंग और डांसिंग की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इन बच्चों को इस सेंटर में एक्टिविटी बेस्ट लर्निंग के लिए कम्प्यूटर, संगीत, योगा, गेम्स और प्राजेक्टर की सुविधा भी दी जा रही है।
देहरादून में शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े इंटेंसिव केयर सेंटर के 19 बच्चे, स्कूल में मिला एडमिशन
