पौड़ी जनपद में कल रात नीलकंठ रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलते तुरंत गरुड़ चट्टी पर नियुक्त पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई, जहां पहुंच कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया और वाहन में सवार सभी पांच लोगों को गहरी खाई से मुख्य सड़क पर लाया गया। जिसके बाद घायलों को पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन और सड़क से जा रहे अन्य वाहनो की मदद से उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार वाहन में सवार दो महिलाओं को गंभीर चोट आई है, सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मणझूला में लाया गया, जिसके बाद सभी को 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक घायलों के नाम शिवम अग्रवाल, सोनम, रिद्धिमा, शिवांश, सोनल है, ये सभी एक ही परिवार के लोग है जो गाजियाबाद के रहने वाले है।
वाहन दुर्घटना की सूचना पर गोल्डन हावर में बचाई 05 जिंदगी, कल रात की घटना
